दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन के राष्ट्रपति ने 'नया समाजवादी तिब्बत' बनाने का किया आह्वान - Chinese President

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नया समाजवादी तिब्बत बनाने का आह्वान किया है.जिनपिंग ने कहा है कि ऐसे तिब्बत का निर्माण करने के प्रयास किए जाने चाहिए जो संयुक्त, संपन्न, सांस्कृतिक रूप से उन्नत, समरसता से पूर्ण और सुंदर हो.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

By

Published : Aug 29, 2020, 10:17 PM IST

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने तिब्बत को एक नया आधुनिक समाजवादी क्षेत्र बनाने, वहां अलगाववाद के खिलाफ एक 'अभेद्य दीवार' का निर्माण करने और तिब्बती बौद्ध धर्म का 'सिनीकरण' करने का आह्वान किया है. चीन के आधिकारिक मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार तिब्बत वर्क पर सातवें केंद्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए शी ने कहा कि ऐसे तिब्बत का निर्माण करने के प्रयास किए जाने चाहिए जो संयुक्त, संपन्न, सांस्कृतिक रूप से उन्नत, समरसता से पूर्ण और सुंदर हो.

नए दौर में तिब्बत पर शासन करने की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की नीतियों को पूर्ण रूप से लागू करने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए शी ने विस्तार से दिए गए अपने भाषण में कहा कि नए आधुनिक समाजवादी तिब्बत के निर्माण के लिए प्रयास किए जाने चाहिए.

यह भी पढ़ें-चीनी राष्ट्रपति ने कहा- कोरोना वायरस को गंभीरता से लिया जाना चाहिए

शी ने तिब्बती बौद्ध धर्म के सिनीकरण की बात भी कही.

सिनीकरण का अर्थ है गैर चीनी समुदायों को चीनी संस्कृति के अधीन लाना और इसके बाद समाजवाद की अवधारणा के साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की राजनीतिक व्यवस्था उस पर लागू करना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details