दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन के विदेश मंत्री कंबोडिया की यात्रा पर, वायरस व व्यापार पर होगी चर्चा - discuss covid trade

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कंबोडिया यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री हुनसेन से मुलाकात की और कोविड-19 से जूझ रहे इस देश को टीके की 30 लाख खुराकें देने की योजना बनाई.

चीनी विदेश मंत्री वांग यी
चीनी विदेश मंत्री वांग यी

By

Published : Sep 12, 2021, 9:14 PM IST

नोम पेन्ह :चीन के विदेश मंत्री वांग यी कंबोडिया की यात्रा पर हैं, इस दौरान उनके कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करने तथा कोविड-19 व अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने की संभावना है. कंबोडिया के विदेश मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को होने वाली वांग की बैठकों में व्यापार और सुरक्षा के मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

इसे भी पढे़ं-चीन से उत्पन्न चिंताओं के बीच जापान, वियतनाम ने रक्षा हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए

पड़ोसी देश वियतनाम की यात्रा शनिवार को समाप्त करने के बाद वांग ने कहा था कि चीन कोविड-19 से जूझ रहे इस देश को टीके की 30 लाख खुराकें दान में देने की योजना बना रहा है. जानकार कहते है कि चीन कंबोडिया का सबसे बड़ा निवेशक और सबसे करीबी राजनीतिक साझेदार है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details