दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन के अनियंत्रित रॉकेट का मलबा हिंद महासागर में गिरा

चीन के अनियंत्रित हुए रॉकेट 'लॉन्ग मार्च 5बी' का मलबा रविवार को पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर गया है. मालदीव के पास हिंद महासागर में इसके गिरने की खबर है.

Long march 5B
लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट

By

Published : May 9, 2021, 12:30 PM IST

बीजिंग : चीन के अनियंत्रित हुए रॉकेट 'लॉन्ग मार्च 5बी' (Long march 5B) का मलबा रविवार को पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर गया है. मालदीव के पास हिंद महासागर में इसके गिरने की खबर है. चीनी अंतरिक्ष एजेंसी ने इसकी जानकारी देते हुए लोगों और सरकारों के उन सवालों का जवाब दिया, जो इस रॉकेट के मलबे को लेकर उठ रहे थे.

चीन के 'मैन्ड स्पेस इंजीनियरिंग' कार्यालय ने बताया कि चीन के लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट के अवशेष बीजिंग के समयानुसार सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश कर गए और वे 72.47 डिग्री पूर्वी देशांतर और 2.65 डिग्री उत्तरी अक्षांश में समुद्र के एक खुले क्षेत्र में गिरे.

'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' ने बताया कि ज्यादातर अवशेष पृथ्वी के वायुमंडल में पुन: प्रवेश के दौरान ही जल गए. चीन ने इस रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में बनाए जाने वाले अपने तियांगोंग स्‍पेस स्‍टेशन का पहला हिस्‍सा भेजा था. इस रॉकेट में 29 अप्रैल को दक्षिणी द्वीपीय प्रांत हैनान (Hainan) में विस्फोट हो गया था.

इससे पहले पेंटागन (अमेरिकी रक्षा विभाग का मुख्यालय) ने मंगलवार को कहा था कि वह चीन के उस विशाल रॉकेट का पता लगा रहा है जो नियंत्रण से बाहर हो गया और उसके इस सप्ताहांत तक पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करने की संभावना है.

पढ़ें-जेल से बाहर आए लालू प्रसाद आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन (Wang Wenbin) ने इस हफ्ते मीडिया को बताया था कि रॉकेट के अवशेष जब पृथ्वी की वायुमंडल में प्रवेश करेंगे तो वे जल जाएंगे.

बता दें, चीन आगामी हफ्तों में अपने अंतरिक्ष केंद्र कार्यक्रम के लिए और रॉकेट भेज सकता है क्योंकि उसका उद्देश्य अगले साल तक इस परियोजना को पूरा करने का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details