बीजिंग : लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने चेतावनी दी है कि अगर सीमा पर तनाव जारी रहता है तो भारत को चीन, पाकिस्तान या नेपाल से 'सैन्य दबाव' का सामना करना पड़ सकता है.
शंघाई एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस के शोधार्थी हू झिओंग के बयान का हवाला देते हुए बुधवार को ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित एक लेख में कहा गया, 'भारत एक ही समय में चीन, पाकिस्तान और नेपाल के साथ सीमा विवाद में व्यस्त है. जैसा कि पाकिस्तान चीन का एक विश्वसनीय रणनीतिक साझेदार है, और नेपाल का भी चीन के साथ घनिष्ठ संबंध है, और दोनों चीन की बेल्ट एंड रोड परियोजना में महत्वपूर्ण साझेदार हैं. ऐसे में अगर भारत सीमा तनाव बढ़ाता है, तो वह दो या तीनों पक्षों से सैन्य दबाव का सामना कर सकता है, जो भारत की सैन्य क्षमता से बहुत परे है और इससे भारत की विनाशकारी हार हो सकती है.'