बीजिंग :चीन ने यूरोपीय संघ (ईयू) के विधायकों के खिलाफ प्रतिबंध हटाने की यूरोपीय संसद की मांग को शुक्रवार को खारिज कर दिया. यूरोपीय संघ चाहता है दोनों पक्षों के बीच हुए व्यापार समझौते को बचाने के लिए ये प्रतिबंध हटाए जाएं.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा ने प्रतिबंध उचित हैं और यूरोपीय पक्ष से चीन के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद करने और अपना टकराव वाला रुख त्यागने की मांग की.
झाओ ने दैनिक बीफ्रिंग में कहा कि ईयू द्वारा लगाए गए अकारण प्रतिबंधों से चीन-ईयू के रिश्तो में मुश्किलें आई हैं. चीन यह नहीं देखना चाहता है और इसकी जिम्मेदारी चीनी पक्ष पर नहीं है.