बीजिंग : चीन ने कहा है कि वह अगर कोरोना वायरस का वैक्सीन बनाने में सफल रहा तो वह अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाएगा. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री वांग झींगंग (Wang Zhigang) ने कहा कि वैक्सीन तैयार होने पर चीन इसे 'ग्लोबल पब्लिक गुड्स' के रूप में मान्यता देगा. इसका मतलब है कि टीका पूरे विश्व के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
वांग ने कोरोना वायरस महामारी की देश की प्रतिक्रिया पर एक रिपोर्ट जारी करने के लिए रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की. रिपोर्ट में चीनी सरकार के कार्यों का बचाव किया गया और कहा गया कि चीन ने समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से जानकारी प्रदान की थी.