बीजिंग: चीन ने अपनी महत्वकांक्षी मंगल मिशन की शुरुआत की. ऐसा करके चीन अमेरिका के समकक्ष आना चाहता है, जिसने मंगल ग्रह पर अपना अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक उतारा था. तियानवेन -1 को लॉन्ग मार्च -5 वाहक रॉकेट से हैनान द्वीप से लॉन्च किया गया.
चीन की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी (सीएनएसए) के अनुसार ऑर्बिटर और रोवर के साथ गए अंतरिक्ष यान को प्रक्षेपण के 36 मिनट बाद पृथ्वी-मंगल स्थानांतरण कक्षा में भेज दिया गया. 'तियानवेन-1' नामक यान मंगल ग्रह का चक्कर लगाने, मंगल पर उतरने और वहां रोवर की चहलकदमी के उद्देश्य से प्रक्षेपित किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यान मंगल ग्रह की मिट्टी, चट्टानों की संरचना, पर्यावरण, वातावरण और जल के बारे में जानकारी एकत्रित करेगा.
देश के सबसे बड़े और सर्वाधिक शक्तिशाली रॉकेट लांग मार्च-5 की सहायता से रोबोटिक प्रोब को पृथ्वी-मंगल स्थानांतरण पथ पर भेजा जाएगा जिसके बाद यान मंगल के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र के प्रभाव में स्वतः अपनी यात्रा शुरू करेगा.
चीन की सरकारी अंतरिक्ष कंपनी 'चाइना एरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्प' के अनुसार यान सात महीने तक यात्रा करने के बाद मंगल पर पहुंचेगा.