मनीलाः फिलीपीन्स के प्रदर्शनकारियों ने दर्जनों की संख्या में चीन के विरोध में नकली चीनी झंडों को जलाया. प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए, चीन निकल जाओ, फिलीपीन्स हमारा है.
गौरतलब है कि मंगलवार को विवादित दक्षिण चीन सागर में चीनी पोत ने फिलीपीन्स की मछली पकड़ने की नाव को टक्कर मार दी थी.
आपको बता दें वियतनाम के फिशिंग बोट ने डूबी हुई नाव पर सवार चालकों के दल का बचाव किया.
चीन के खिलाफ विरोध करते प्रदर्शनकारी फिलीपीन्स में हुई इस घटना के संबंध में राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने कहा कि, इस घटना को ऐसे ही अनदेखा नहीं किया जा सकता, इसकी जांच की जानी चाहिए, और चीन के पक्ष को भी सुना जाना चाहिए.
देश में हो रहे प्रदर्शन के प्रमुख सारा एलगो ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया, साथ ही उन्होंने फिलीपींस की राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का बचाव करने की अपील भी की.
पढ़ेंः हांगकांगः जानें प्रदर्शन की क्या है वजह, चीनी मीडिया से खबरें नदारद
इस घटना के चलते विदेश विभाग ने चीन के खिलाफ राजनयिक विरोध दर्ज कराया.
चीन ने स्वीकार किया है कि चीनी पोतों ने रीड बैंक के आसपास के क्षेत्र में एक फिलिपिनो नाव को टक्कर मारी. लेकिन चीन ने इस बात से साफ तौर पर इंकार किया है कि टकराव जानबूझकर किया गया था.
दुतेर्ते के कार्यकाल में चीन और फिलीपींस के संबंधों में हुए सुधारों के बीच यह दोनों देशों के बीच विवादित चीन सागर में हुई सबसे गंभीर घटनाओं में एक थी.