दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन की 70वीं वर्षगांठ पर शी ने माओ को दी श्रद्धांजलि

चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने चीन में साम्यवादी शासन के 70 साल पूरे होने का जश्न शुरू होने से पहले कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व चेयरमैन माओ त्से तुंग को श्रद्धांजलि दी. पढ़ें पूरी खबर........

शी चिनपिंग

By

Published : Sep 30, 2019, 1:54 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:13 PM IST

बीजिंगः चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने चीन में साम्यवादी शासन के 70 साल पूरे होने का जश्न शुरू होने से पहले कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व चेयरमैन माओ त्से तुंग को श्रद्धांजलि दी.

आधिकारिक संवाद समिति 'शिंहुआ' ने बताया कि शी और अन्य शीर्ष चीनी अधिकारी यहां तियाननमेन चौक में स्थित माओ की समाधि पर गए और दिवंगत देता की प्रतिमा के आगे तीन बार सिर झुकाया.

शी ने माओ की संरक्षित पार्थिव देह को भी श्रद्धांजलि दी.

इससे पहले शी ने छह साल पहले माओ की 120वीं जयंती पर 'ग्रेट हेल्म्जमैन' प्रतिमा के आगे सिर झुकाया था.

ये भी पढ़ेंः चीन में एक फैक्ट्री में आग लगने 19 लोगों की मौत

शी ने आधुनिक चीन के संस्थापक माओ को ऐसे समय पर श्रद्धांजलि दी जब देश साम्यवादी शासन के 70 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. इस दौरान चीन युद्ध एवं अकाल से पीड़ित देश से एक आधुनिक, शक्तिशाली देश बनने के अपने अभूतपूर्व उदय का प्रदर्शन करेगा.

Last Updated : Oct 2, 2019, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details