कराची : पाकिस्तान के कराची में एक व्यक्ति कथित तौर पर उस वैन को लेकर फरार हो गया, जिसमें 20 करोड़ रुपये नकद थे. पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, वैन का सुरक्षा गार्ड जब नकद जमा करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए चुंदरीगर रोड पर 'स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान' की इमारत के अंदर गया तो सुरक्षा कंपनी में कार्यरत वाहन चालक हुसैन शाह वैन लेकर फरार हो गया.
'कैश ट्रांजेक्शन कंपनी' के क्षेत्रीय संचालन प्रबंधक ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है. चुंदरीगर रोड पाकिस्तान का वित्तीय केन्द्र है, जहां केन्द्रीय बैंक और अन्य कई बैंक स्थित हैं.
मामले की जांच कर रहे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यह एक असमान्य मामला है. यह घटना नौ अगस्त को दिन-दहाड़े हुई. हम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रह हैं, क्योंकि ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई.