दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

2030 तक पाकिस्तान में हर चार में से एक बच्चा अनपढ़ रह जाएगा: UNESCO

संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2030 तक पाकिस्तान में 50 फीसदी बच्चे उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी नहीं कर सकेंगे. जानें और क्या कहती है UNESCO की रिपोर्ट...

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 10, 2019, 11:49 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 12:03 AM IST

इस्लामाबाद: संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की 2030 की तय समय सीमा तक पाकिस्तान में चार में से एक बच्चा प्राथमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाएगा.

एसडीजी (सौ. @UNESCOSDG)

मीडिया खबरों के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सभी के लिए शिक्षा के 12 साल का लक्ष्य आधा ही पूरा कर पाएगा और मौजूदा दर के अनुसार 50 प्रतिशत युवा अब भी उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे हैं.

यूनेस्को सांख्यिकी संस्थान के निदेशक सिल्विया मोंटोया ने कहा, देशों को अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने की जरुरत है. लक्ष्य तय करने का क्या औचित्य है अगर हम उन्हें पूरा नहीं कर सकते? समयसीमा के करीब पहुंचने से पहले बेहतर वित्त और समन्वय इस खाई को पूरा करने के लिए जरुरी है.

पढ़ें-पुतिन के निमंत्रण पर रूस जाएंगे इमरान खान, PM मोदी भी आमंत्रित

रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2030 में जब सभी बच्चों को स्कूल में होना चाहिए तो 6 से 17 साल की उम्र के छह बच्चों में से एक बच्चा शिक्षा की जद से बाहर हो जाएगा. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कई बच्चे अब भी स्कूल छोड़ रहे हैं और मौजूदा दर के अनुसार 2030 तक 40 प्रतिशत बच्चे माध्यमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाएंगे.

Last Updated : Jul 11, 2019, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details