कराची: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिद के पास एक शक्तिशाली बम धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए, अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट शुक्रवार को क्वेटा के कुचलाक(Kuchlak) इलाके में हुआ.
अधिकारियों का मानना है कि यह विस्फोट एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (IED) के साथ किया गया था, जिसमें लगभग आठ से 10 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ था जिसे मस्जिद के अंदर लगाया गया था.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले में पांच लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए.
राहत और बचाव अभियान चल रहा है और सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी भी कर ली है.
पुलिस ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया है, जबकि सिविल अस्पताल क्वेटा में आपातकाल घोषित कर दिया गया है.