दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान की मस्जिद में बम धमाका, 5 की मौत, 15 लोग घायल

बलुचिस्तान के क्वेटा में आज नमाज के वक्त एक बम धमाके में कम से कम 5 लोगों के लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पाकिस्तान में मस्जिद में बम धमाका

By

Published : Aug 16, 2019, 10:37 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:55 AM IST

कराची: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिद के पास एक शक्तिशाली बम धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए, अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट शुक्रवार को क्वेटा के कुचलाक(Kuchlak) इलाके में हुआ.

अधिकारियों का मानना ​​है कि यह विस्फोट एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (IED) के साथ किया गया था, जिसमें लगभग आठ से 10 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ था जिसे मस्जिद के अंदर लगाया गया था.

पाकिस्तान में मस्जिद में बम धमाका

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले में पांच लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए.

राहत और बचाव अभियान चल रहा है और सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी भी कर ली है.

पुलिस ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया है, जबकि सिविल अस्पताल क्वेटा में आपातकाल घोषित कर दिया गया है.

इलाके में घेराबंदी कर दी गई है और बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया है. हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी संगठन ने नहीं ली है , लेकिन तालिबान आतंकवादी और बलूच राष्ट्रवादी अक्सर इस तरह के हमलों को अंजाम देते हैं.

कुचलाक (Kuchlak) का यह विस्फोट एक महीने से भी कम समय में बलूचिस्तान में चौथा है.

पढ़ें-काबुल में तालिबान का आत्मघाती हमला, 14 की मौत, 145 घायल

कुछ दिन पहले, 30 जुलाई को, क्वेटा में एक व्यस्त चौराहे पर पुलिस गश्ती वैन में शक्तिशाली बम धमाके से दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी.

बच्चा खान चौक पर सिटी पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाकर किए गए हमले में अतिरिक्त एसएचओ शफात अली सहित कम से कम 32 लोग घायल हो गए थे.

Last Updated : Sep 27, 2019, 5:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details