दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान : बिलावल भुट्टो ने गुरुद्वारे में मनाई दिवाली - bilawal-bhutto-celebrates diwali in Kashmore of pak

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने कश्मोर स्थित एक गुरुद्वारे में दिवाली मनाई. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसके अलावा पाक पीएम इमरान खान ने भी पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू समुदाय को दी दिवाली की बधाई दी. जानें विस्तार से...

बिलावल भुट्टो

By

Published : Oct 27, 2019, 10:19 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने रविवार को सिंध प्रांत के कश्मोर स्थित एक गुरुद्वारे में दिवाली समारोह में शिरकत की. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, बिलावल दिवाली के मौके पर कश्मोर स्थित गुरुद्वारे साहब सिंह सभा पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उनके साथ सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह भी थे. नेताओं के आने पर उन्हें फूलों की माला पहनाई गई और उन पर फूल बरसाए गये.

गुरुद्वारे के प्रधान सरदार महेश सिंह ने पीपीपी चेयरमैन का स्वागत किया. बिलावल को सरोपा और स्मृति चिह्न दिये गये. उन्होंने इस मौके पर एक केक भी काटा.

अपने संबोधन में बिलावल ने कहा कि वह पाकिस्तान के हिन्दू और सिख समुदाय को दिवाली की मुबारकबाद पेश करने आए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी देश के हर नागरिक के लिए बराबरी का अधिकार चाहती है.

उन्होंने कहा, 'मैं अल्पसंख्यक समुदाय का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे गुरुद्वारे में दिवाली मनाने का मौका दिया'

बिलावल भुट्टो ने ट्विटर अकांउट पर तस्वीरें भी साझा की हैं.

ये भी पढ़ें :पाकिस्तान में मनाई जा रही दिवाली, पीएम इमरान सहित अन्य नेताओं ने दी बधाई

गौरतलब है कि पाक पीएम इमरान खान ने भी देश के हिन्दू समुदाय को दिवाली की बधाई दी है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पीएम ने एक सामान्य संदेश में दिवाली की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'हमारे सभी हिन्दू देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details