दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार में नागरिकों की हत्या पर बाइडेन ने जताई नाराजगी

म्यांमार में सैन्य तख्तपलट के बाद से सुरक्षा बलों और आम नागरिकों के बीच संघर्ष जारी है. इसको लेकर अमेरिका का राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नाराजगी जताई है.

Biden expresses displeasure
Biden expresses displeasure

By

Published : Mar 29, 2021, 12:59 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने म्यांमार में सुरक्षा बलों द्वारा तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल नागरिकों की हत्या पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है.

बाइडेन ने रविवार को कहा, यह भयावह है. यह पूरी तरह क्रूरता है. और मुझे जो खबर मिली है उसके मुताबिक काफी संख्या में लोगों को बेवजह मारा गया है.

वह म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे निर्दोष लोगों के खिलाफ सैनिकों द्वारा बल प्रयोग किये जाने और इस दौरान हाल में लोगों की हत्या के संदर्भ में बोल रहे थे.

सदन की विदेश मामलों की समिति के प्रमुख सांसद ग्रेगरी मीक्स ने कहा कि म्यांमार के राष्ट्री सशस्त्र बल दिवस पर शनिवार को 100 से ज्यादा लोगों की जान गई और यांगून में अमेरिकी केंद्र पर गोलियां दागी गईं. इस घटना की जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा, बर्मी सेना ने देश के राष्ट्रीय सशस्त्र बल दिवस पर बेतुका और बर्बर रुख अपनाया और सैकड़ों लोगों की जान ले ली. यह जुंटा द्वारा अवैध सैन्य तख्ता पलट के बाद सबसे रक्तरंजित दिन था.

पढ़ें-म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन जारी, जुंटा ने मनाया सशस्त्र बल दिवस

म्यांमार में सेना ने पिछले महीने आन सान सू ची निर्वाचित सरकार का तख्ता पलट कर दिया था और देश में सैन्य शासन की घोषणा की थी. सेना के इस कदम के खिलाफ म्यांमार में पाबंदियों के बावजूद बड़े पैमाने पर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details