सिंगापुर :कोविड-19 टीकाकरण (covid 19 vaccination) पर सिंगापुर की विशेषज्ञ समिति (expert committee of singapore) ने चिकित्सकों द्वारा लिखे गए एक खुले पत्र के जवाब में कहा कि कोविड-19 रोधी 'एमआरएनए' टीके के लाभ (Benefits of MRNA vaccine) उसके जोखिम से कहीं अधिक हैं.
एक खबर के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में समिति ने कहा था कि 'एमआरएनए' टीकों की दूसरी खुराक (second dose of vaccines) युवा पुरुषों में 'मायोकार्डिटिस' और 'पेरीकार्डिटिस' के जोखिम में संभवत: मामूली वृद्धि कर सकती है.
'मायोकार्डिटिस' और 'पेरिकार्डिटिस' एक ऐसी स्थिति है, जो क्रमशः हृदय की मांसपेशियों और हृदय की बाहरी परत को प्रभावित करती हैं.
समिति ने कहा, हमारी समीक्षा के बाद का मूल्यांकन यह है कि कोविड-19 रोधी टीके 'एमआरएनए' के फायदे उसके जोखिम से कहीं अधिक हैं. 'मायोकार्डिटिस' और 'पेरिकार्डिटिस' के आंकड़ों में तब से कोई बदलाव नहीं है और विशेषज्ञ समिति का आकलन भी वही है.