दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इमरान खान के आमंत्रण पर पाकिस्तान पहुंचे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति

इमरान खान के आमंत्रण अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी पाकिस्तान पहुंचे हैं जहां वो राजनीति, व्यापार, आर्थिक, सुरक्षा, शांति और सुलह, शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तिगत आदान-प्रदान जैसे विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.

इमरान खान और अशरफ गनी

By

Published : Jun 27, 2019, 9:37 PM IST

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी प्रधानमंत्री इमरान खान के आमंत्रण पर गुरुवार को दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर पाकिस्तान पहुंचे.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उनके साथ प्रमुख मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों समेत उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आया है.

राष्ट्रपति गनी इस दौरान यहां इमरान खान और अपने पाकिस्तानी समकक्ष आरिफ अल्वी से बात करेंगे.

दोनों पक्षों के बीच वार्ता का मुख्य केंद्र राजनीति, व्यापार, आर्थिक, सुरक्षा, शांति और सुलह, शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तिगत आदान-प्रदान जैसे विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर होगा.

पाकिस्तान पहुंचे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति

गनी शुक्रवार को लाहौर जाएंगे जहां वे एक व्यापारिक फोरम में शामिल होंगे। इस फोरम में दोनों देशों के व्यापारिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. गनी लाहौर में मुगल कालीन बादशाही मस्जिद में नमाज भी अदा करेंगे.

पढ़ें- जापान: भारतीयों ने पीएम का किया स्वागत, मोदी, मोदी के लगे नारे

गौरतलब है कि गनी तीसरी बार पाकिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं. वो इससे पहले नवंबर 2014 में पाकिस्तान दौरे पर आए थे और इसके बाद दिसंबर 2015 में इस्लामाबाद में 'हार्ट ऑफ एशिया - इस्तांबुल प्रोसेस (एचओए) मंत्रीस्तरीय सम्मेलन' में शामिल होने के लिए आए थे.

गनी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका और तालिबान के बीच सातवें चरण की शांति वार्ता शनिवार को प्रस्तावित है.फिलहाल वार्ता स्थल की जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details