बीजिंग: चीन की एक अरबपति छात्रा ने अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्विविद्यालय में दाखिला लेने के लिए 65 लाख डॉलर घूस दिया. बाद में पता चला कि उससे पैसे ठग लिए गए. यूनिवर्सिटी ने भी उस छात्रा को निकाल दिया.
छात्रा के माता-पिता का आरोप है कि कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए उनके एजेंट ने $ 6.5 मिलियन लिए थे. लड़की का नाम यूसी झाओ है.
यूसी के अभिभावकों का आरोप है कि स्टैनफोर्ड में दाखिले के समय $ 500,000 का भुगतान किया, जो कॉलेज वालों ने गरीबों के दान के लिए लिया था.
पढ़ें:सिग्नल तोड़ने पर पुलिस ने चलाई गोली...धायं-धायं, फिर क्या हुआ देखें वीडियो
जांच के बाद यूसी के अभिभावकों को पता चला कि दान के लिए गए पैसों की खबर झूठी थी और कॉलेज प्रशासन ने अपने निजी उपयोग के लिए पैसे ले लिए.