दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अरबपति लड़की ने एडमिशन के लिए 65 लाख डॉलर दिए घूस

चीन की रहने वाली एक लड़की ने अमेरिका में एक यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए करोड़ों रुपये घूस में दिए. मामला सामने आने के बाद उसे विवि से निकाल दिया गया.

युसी मौली (सौ.फेसबुक)

By

Published : May 4, 2019, 4:07 PM IST

बीजिंग: चीन की एक अरबपति छात्रा ने अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्विविद्यालय में दाखिला लेने के लिए 65 लाख डॉलर घूस दिया. बाद में पता चला कि उससे पैसे ठग लिए गए. यूनिवर्सिटी ने भी उस छात्रा को निकाल दिया.

छात्रा के माता-पिता का आरोप है कि कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए उनके एजेंट ने $ 6.5 मिलियन लिए थे. लड़की का नाम यूसी झाओ है.

यूसी के अभिभावकों का आरोप है कि स्टैनफोर्ड में दाखिले के समय $ 500,000 का भुगतान किया, जो कॉलेज वालों ने गरीबों के दान के लिए लिया था.

पढ़ें:सिग्नल तोड़ने पर पुलिस ने चलाई गोली...धायं-धायं, फिर क्या हुआ देखें वीडियो

जांच के बाद यूसी के अभिभावकों को पता चला कि दान के लिए गए पैसों की खबर झूठी थी और कॉलेज प्रशासन ने अपने निजी उपयोग के लिए पैसे ले लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details