दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

घृणित भाषण के लिए जाकिर नाइक से पूछताछ करेंगे मलेशियाई अधिकारी - controversial speech in malaysia

मलेशिया में हिंदू धर्म के खिलाफ भाषण देने जाकिर नाइक से मलेशियाई आधिकारी पूछताछ करेंगे. जाकिर नाइक पर धर्म को लेकर विवादित बयान देने का आरोप है.

जाकिर नाइक

By

Published : Aug 20, 2019, 5:08 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:45 PM IST

कुआलालंपुरः मलेशियाई अधिकारियों ने जाकिर नाइक को हिंदुओं एवं चीनियों के खिलाफ कथित नस्ली टिप्पणी करने के मामले में दूसरी बार तलब किया है. इससे कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने विवादित भारतीय इस्लामी धर्म उपदेशक को कहा था कि उसे देश में राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने की इजाजत नहीं है.

आधिकारिक बरनामा संवाद समिति ने सोमवार को बताया कि नाइक को रॉयल मलेशिया पुलिस मुख्यालय, बुकित अमन में उसका बयान दर्ज कराने के लिए दूसरी बार बुलाया गया है.

बता दें कि भारतीय अधिकारी भी कथित धनशोधन और घृणा भाषणों के जरिए चरमपंथ भड़काने के मामलों में 2016 से नाइक की तलाश कर रहे हैं.

सीआईडी के निदेशक हुजीर मोहम्मद ने बताया कि जाकिर दंड संहिता की धारा 504 के तहत अपना बयान देने के लिए बुकित अमन आने वाला है. यह धारा शांति भंग करने के लिए उकसाने की मंशा के साथ जानबूझकर अपमान करने से जुड़ी हुई है.

पढ़ेंःजाकिर नाईक की बढ़ी मुश्किल, रद्द हो सकती है मलेशिया की नागरिकता

खबर में बताया गया कि 53 वर्षीय उपदेशक ने पहली बार 16 अगस्त को अपना बयान दर्ज कराया था. वह मुस्लिम बहुल मलेशिया का स्थायी निवासी है.

गौरतलब है कि नाइक पर मलेशियाई हिंदुओं एवं मलेशियाई चीनियों के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के बाद उन्हें भारत वापस भेजे जाने की आवाजें उठने लगी हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details