वॉशिंगटन : कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में शारीरिक फिटनेस के लिए जिम जाने वाले वहां जाने से बच रहे हैं, यात्री सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने से डर रहे हैं और परिवार को लोग घर के भीतर उतावले हो रहे हैं. ऐसे में अमेरिका के पोर्टलैंड में साइकिल बाजार में बिक्री ने जोर पकड़ लिया है.
साइकिल की मांग कितनी अधिक बढ़ चुकी है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका में वालमार्ट और टारगेट जैसे बड़े विक्रेताओं के पास साइकिलों का स्टॉक समाप्त हो चुका है. छोटी दुकानों में भी इसकी अच्छी बिक्री हो रही है. इन दुकानों में सस्ती 'पारिवारिक बाइक' बिक रही हैं.
अमेरिका में पिछले दो माह के दौरान साइकिलों की बिक्री में 1970 के तेल संकट के बाद से सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. जे. टावनली का यह कहना है कि वह मानव जनित समाधान के तहत साइकिल उद्योग का विश्लेषण करते हैं.
टावनली ने कहा, 'लोग काफी घबराहट में हैं और वह टायलेट पेपर की तरह अब साइकिल खरीद रहे हैं, जिस प्रकार महामारी की शुरुआत में लोग टायलेट पेपर और हैंड सेनिटाइजर खरीदने के लिए स्टोरों में उमड़ पड़े थे उसी प्रकार अब साइकिल की खरीदारी हो रही है.'