दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना : अमेरिका के नेब्रास्का में प्राइमरी चुनाव के लिए मतदान

नेब्रास्का में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हुए रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव में अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में जो बाइडेन से आसानी से जीत हासिल कर ली.

ETV BHARAT
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : May 14, 2020, 12:45 AM IST

ओमाहा (अमेरिका) : अमेरिका में राष्ट्रपति के चयन की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को नेब्रास्का प्राइमरी चुनाव के लिए मतदान अप्रत्याशित रूप से शांत माहौल में हुआ, क्योंकि मतदान स्थल खाली पड़े थे और मेल के जरिए रिकॉर्ड करीब 4,00,000 लोगों ने मतदान किया.

नेब्रास्का में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हुए रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव में अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में जो बाइडेन से आसानी से जीत हासिल कर ली.

इसके अलावा नेब्रास्का में 2020 की अमेरिकी सीनेट के लिए हुए प्राइमरी चुनाव में रिपब्लिकन अमेरिकी सीनेटर बेन सासे ने जीत हासिल की.

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच पांच सप्ताह पहले विस्कॉन्सिन चुनाव हुए थे, जिनकी कड़ी आलोचना हुई थी. इसके बाद से नेब्रास्का प्राइमरी चुनाव पहला ऐसा चुनाव है जिसमें व्यक्तिगत रूप से जाकर मतदान करने की इजाजत दी गई है. हालांकि अधिकारियों ने इसमें भी लोगों को मेल के जरिए मतदान करने को प्रेरित किया था.

देश में कई अन्य राज्यों में चुनाव की तारीख बदल दी गई है या केवल मेल के जरिए मतदान की प्रणाली को अपनाया गया है.

नेब्रास्का में ओमाहा के पापिलियन में मंगलवार सुबह मतदान करने बहुत ही कम लोग आए.

पापिलियन के एक मतदाता माइकल रेबे ने कहा कि उन्होंने यहां आकर मतदान इसलिए किया क्योंकि डाक से मतदान पर उन्हें भरोसा नहीं है, लेकिन जब वह वहां पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उस समय केवल वह ही एकमात्र व्यक्ति थे, जो मतदान केंद्र पर मत डालने आए थे.

डगलस काउंटी के चुनाव आयुक्त ब्रायन क्रूसे ने कहा कि मतदान करने के लिए केंद्रों पर आने वाले लोगों की संख्या बहुत ही कम रही, लेकिन डाक पत्र से आने वाले मतों को देखें, तो मत प्रतिशत ठीक- ठाक रहने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details