बरिनास (वेनेजुएला): वेनेजुएला के दिवंगत राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज (Late Venezuelan President Hugo Chavez) के गृह राज्य बरिनास में मतदाताओं ने रविवार को एक विशेष चुनाव में गवर्नर के लिए विपक्षी उम्मीदवार सर्जियो गैरिडो को चुना. अमेरिका समर्थित विपक्ष के उम्मीदवार गैरिडो ने पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज अर्रेजा को मात दी, जिनके अभियान से चाविस्मो (वाम विचारधारा) के गढ़ को अपने नियंत्रण में रखने के सत्तारूढ़ दल के प्रयासों को काफी नुकसान झटका लगा है.
इससे पहले, नवंबर के नियमित चुनाव में देश के सर्वोच्च न्यायालय ने विपक्षी उम्मीदवार फ्रेडी सुपरलानो को अयोग्य घोषित कर दिया था. विशेष चुनाव का ऐलान होने के बाद उम्मीदवारों ने लगभग पांच सप्ताह तक प्रचार किया. सर्जियो गैरिडो ने कहा कि बरिनास ने चुनौती को लोकतांत्रिक तरीके से स्वीकार किया. आज, बरिनास के लोगों ने एकता एवं ताकत से इसे हासिल किया, बाधाओं को दूर करने में कामयाब रहे, हम प्रतिकूल परिस्थितियों को दूर करने में कामयाब रहे.