वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि ईरान के खिलाफ सोमवार से नये बड़े प्रतिबंध लगाये जाएंगे.
ट्रंप ने इसके कुछ ही घंटे पहले कहा था कि यदि ईरान परमाणु हथियार बनाने पर काम करना बंद कर दे तो वह उसके (ईरान के) सबसे अच्छे दोस्त बन सकते हैं.
पढ़ें: ईरान की चेतवानी: गोली चली, तो अमेरिका जल जाएगा
ट्रंप ने ट्वीट किया, 'हम ईरान के ऊपर सोमवार से नये बड़े प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं.'
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, 'मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब ईरान के ऊपर से प्रतिबंध हटा लिये जाएंगे और वह फिर से उत्पादक एवं समृद्ध देश बन जाएगा. यह जितनी जल्दी हो, उतना बेहतर है.'