दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बोइंग 737 के प्रमाणन की जांच करेगा अमेरिकी परिवहन निगरानी समूह

अमेरिकी परिवहन मंत्री ने एक आंतरिक निगरानी समूह कार्यालय को औपचारिक निर्देश दिया है कि वह बोइंग के 737 मैक्स 8 विमान की प्रमाणन प्रक्रिया की जांच करे. बता दें कि करीब पांच महीने के भीतर 737 मैक्स 8 विमान दो बार हादसे के शिकार हुए हैं.

दो बार हुए हादसे के बाद जांच हो रही है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

By

Published : Mar 20, 2019, 10:23 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिकी परिवहन मंत्री एलेन चाओ ने एक आंतरिक निगरानी समूह कार्यालय को औपचारिक निर्देश दिया है कि वह बोइंग के 737 मैक्स 8 विमान की प्रमाणन प्रक्रिया की जांच करे.

चाओ ने यह निर्देश इन खबरों के बीच दिया है कि अमेरिकी अधिकारियों ने सर्वाधिक बिकने वाले इस विमान के प्रमाणन को लेकर आपराधिक जांच शुरू की है. इस मॉडल के विमानों का परिचालन दुनियाभर में रोक दिया गया है.

करीब पांच महीने के भीतर 737 मैक्स 8 विमान दो बार हादसे के शिकार हुए हैं. इंडोनेशिया और इथियोपिया में हुए इन हादसों में विमान में सवार करीब 350 लोगों की मौत हुई है.

प्रारंभिक जांच में दोनों हादसों में समानताएं पाई गई हैं.

चाओ ने मंगलवार को परिवहन महानिरीक्षक कैल्विन स्कोवेल को एक ज्ञापन पत्र देकर कहा कि बोइंग ने जनवरी 2012 में 737 मैक्स 8 के लिए ‘‘संशोधित प्रकार प्रमाणीकरण’’ का अनुरोध किया था जो मार्च 2017 में उसे दिया गया.

उन्होंने कहा कि वह विमान के प्रमाणन की प्रक्रिया का ‘‘एक निष्पक्ष एवं विस्तृत तथ्यपरक इतिहास’’ पता करने के लिए जांच का अनुरोध कर रही हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details