दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कतर के लिए रवाना हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन - अफगानिस्तान में तालिबान

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने कहा कि हम कतर और तुर्की में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि काबुल में एयरपोर्ट को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके.

कतर के लिए रवाना हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
कतर के लिए रवाना हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

By

Published : Sep 6, 2021, 12:37 PM IST

वॉशिंगटन: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन रविवार को कतर के लिए रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने कहा कि हम कतर और तुर्की में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि काबुल में एयरपोर्ट को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके.

एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को कहा था कि वह कतर दौरे पर जा रहे हैं और देश के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा, अफगानिस्तान से निकाले गए लोगों की मदद के लिए उन्हें धन्यवाद देंगे और बाद में एक मंत्रिस्तरीय बैठक के लिए जर्मनी (Germany) निकल जाएंगे.

जर्मनी में मंत्रिस्तरीय बैठक में होंगे शामिल

ब्लिंकन ने विदेश विभाग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह कतर की राजधानी दोहा में अफगानों और कामगारों से मिलेंगे, जो चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. इसके बाद वह जर्मनी में रामस्टीन एयरबेस (Ramstein Air Base) भी जाएंगे जहां वह अफगान लोगों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने बताया कि जर्मनी में होने वाली मंत्रिस्तरीय बैठक में 20 से ज्यादा देशों के हमारे सहयोगी शामिल हैं, जिन्होंने अफगानों का ट्रांसफर करने और उन्हें बसाने में अहम भूमिका निभाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details