वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर चीन पर निशाना साधा है. ट्रंप ने शुक्रवार को अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 चीन का एक उपहार है, जिसे उसे चीन को रोकना चाहिए था.
ट्रंप ने कहा कि कोरोना चीन का दिया हुआ तोहफा है, जो सही नहीं है. उन्हें इसे फैलने से रोकना चाहिए था. यह एक बहुत बुरा उपहार है. वुहान, जहां यह शुरू हुआ वहां बहुत बुरी स्थिति थी, लेकिन यह चीन के किसी अन्य हिस्से में नहीं गया.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'चीन ने संयुक्त राज्य अमेरिका से जबरदस्त फायदा उठाया है. हमने चीन के पुनर्निर्माण में मदद की. हमने उन्हें एक साल में 500 बिलियन डॉलर दिए. वह लोग कितने मूर्ख हैं, जिन्होंने चीन और कई अन्य देशों के साथ हमारे देश का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन यह सब बदल रहा है.'