दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावों को किया खारिज

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने एक बड़ा फैसला करते हुए दक्षिण चीन सागर में चीन के क्षेत्रीय दावे को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया. अमेरिका ने कहा कि उसके पास क्षेत्र में अपनी इच्छा मनमाने तरीके से लागू करने का कोई कानूनी आधार नहीं है.

US on south china sea
विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ

By

Published : Jul 14, 2020, 11:46 AM IST

Updated : Jul 15, 2020, 8:37 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने सोमवार को एक बड़ा नीतिगत फैसला करते हुए दक्षिण चीन सागर में चीन के क्षेत्रीय दावे को स्पष्ट रूप से खारिज करते हुए कहा कि उसके पास क्षेत्र में अपनी इच्छा मनमाने तरीके से लागू करने का कोई कानूनी आधार नहीं है.

अमेरिका ने कहा कि चीन के 'दुनिया को हड़पने' के नजरिए की 21वीं सदी में कोई जगह नहीं है.

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने नीति संबंधी बड़ी घोषणा करते हुए कहा, 'दुनिया बीजिंग को इस बात की अनुमति नहीं देगी कि वह दक्षिण चीन सागर को अपना समुद्री साम्राज्य समझे. अमेरिका अपतटीय संसाधनों पर हमारे दक्षिणपूर्वी एशियाई सहयोगियों और साझीदारों के सम्प्रभु अधिकारों की रक्षा करने के लिए उनके साथ खड़ा है. उनके यह अधिकार अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत उनके अधिकारों एवं दायित्वों के अनुरूप हैं.'

पढ़ें-अमेरिका : नौसैन्य अड्डे में पोत पर आग लगने से 57 लोग झुलसे

अमेरिका ने कहा कि वह समुद्रों की सुरक्षा और सम्प्रभुता के सम्मान की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ खड़ा है और दक्षिण चीन सागर एवं वृहद क्षेत्र में 'ताकतवर की हर चीज जायज' होने की बात खारिज करता है.

पोम्पिओ ने कहा कि चीन समुद्री दावों को कानूनी तौर पर लागू नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, 'हम स्पष्ट करते हैं: अधिकतर दक्षिण चीन सागर में अपतटीय संसाधनों पर बीजिंग का दावा पूरी तरह गैर कानूनी है.'

पोम्पिओ ने कहा कि चीन के दुनिया पर कब्जा करने के नजरिए का 21वीं सदी में कोई स्थान नहीं है.

ट्रंप प्रशासन की इस घोषणा का कई अमेरिकी सांसदों ने स्वागत किया.

Last Updated : Jul 15, 2020, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details