वाशिंगटन : अमेरिका की एक प्रयोगशाला ने एक ऐसी पोर्टबल जांच किट ईजाद तैयार की है, जो महज पांच मिनट में बता सकती है कि व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है या नहीं.
खास बात यह है कि यह इतना हल्की और छोटी किट है कि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना बेहद आसान है.
एबॉट लेबोरेटरीज ने एक बयान में कहा कि अमेरिका के खाद्य एवं औषध प्रशासन (एफडीए) ने जल्द से जल्द, अगले हफ्ते तक स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं को इसे मुहैया कराने के लिए इसे आपात मंजूरी दी है.
कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि अणु संबंधी तकनीक पर आधारित इस जांच में, अगर कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं है तो इसका पता भी 13 मिनट में लग जाएगा.