दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जॉर्ज और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध : ट्रंप - जॉर्ज और उनके परिवार को न्याय

अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में उठे तूफान के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जॉर्ज और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध है. पढ़ें विस्तारपूर्वक...

fully-committed-to-provide-justice-to-george-and-his-family-says-trump
जॉर्ज और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध

By

Published : Jun 2, 2020, 11:57 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है. ट्रंप का कहना है कि फ्लॉयड की क्रूर मौत के बाद से सभी अमेरिकी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन जॉर्ज और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

ट्रंप ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, 'जॉर्ज फ्लॉयड की क्रूर मौत से सभी अमेरिकी बहुत दुखी हैं. मेरा प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्हें न्याय दिया जाएगा.'

उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति के रूप में मेरा पहला और सर्वोच्च कर्तव्य महान देश और अमेरिकी लोगों की रक्षा करना है. मैंने अपने राष्ट्र के कानूनों को बनाए रखने की शपथ ली है, मैं यही करूंगा.'

ह्वाइट हाउस के बाहर जुटी भीड़
गौरतलब है कि ट्रंप के भाषण के कुछ ही समय पहले प्रदर्शनकारियों की भीड़ ह्वाइट हाउस के बाहर जुट गई, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसूगैस का इस्तेमाल किया.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा, 'हम शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के बीच क्रोधित भीड़ को हिंसा भड़काने की अनुमति नहीं दे सकते. दंगों में सबसे ज्यादा पीड़ित हमारे गरीब समुदायों के शांतिप्रिय नागरिक हैं. एक राष्ट्रपति के रूप में मैं इन्हें नियंत्रित करने के लिए लड़ूंगा.'

ट्रंप ने कहा, 'मैं न्याय और शांति की मांग करने वाले हर अमेरिकी का दोस्त और सहयोगी बनकर आपके सामने खड़ा हूं. लूटपाट और हिंसा भड़काने वाले लोग जॉर्ज का अपमान कर रहे हैं.'

पढ़ें :अमेरिका की सड़कों पर अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी : ट्रंप

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के अधिकारों का वह समर्थन करते हैं, लेकिन अमेरिका की सड़कों पर जो कुछ भी नजर आ रहा है, उसका शांति और इंसाफ से कोई लेना-देना नहीं है.

इस बीच बढ़ती हिंसा को लेकर ह्वाइट हाउस की ओर से एक वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि सड़कों पर जो अराजकता देखी जा रही है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ट्वीट में लिखा गया है, 'राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया है कि अमेरिका की सड़कों पर जो कुछ भी हम देख रहे हैं, वह अस्वीकार्य है. हिंसा, लूटपाट और अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details