दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका ने शरणार्थियों को हिरासत में लेने वाले मिलिशिया सदस्य को किया गिरफ्तार - US arrests member of border militia

शरणार्थियों को अवैध रुप से हिरासत में लेने वाले एक मिलिशिया सदस्य को एफबीआई ने गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के अवैध रूप से हथियार रखने का मामला भी सामने आया है.

मिलिशिया सदस्य को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 21, 2019, 11:05 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर शरणार्थियों को अवैध रूप से हिरासत में लेने वाले आरोपी को एफबीआई ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मिलिशिया समूह का सदस्य है और उसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.


लैरी मिचेल होपकिन्स (70) को अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके सशस्त्र यूनाइटेड कॉन्स्टीट्यूशनल पैट्रियट्स (यूसीपी) समूह ने कहा कि वह सीमा की निगरानी करता है.न्यू मैक्सिको के अटॉर्नी जनरल हेक्टर बाल्देरस ने होपकिन्स को खतरनाक अपराधी बताया जिसे बच्चों तथा परिवारों के पास हथियार लेकर नहीं जाना चाहिए.

पढ़ें:ट्रंप के चुनाव प्रचार और रूस के बीच सांठगांठ का कोई सबूत नहीं : अटार्नी जनरल

उन्होंने कहा, 'एफबीआई की आज की गिरफ्तारी साफ तौर पर यह दिखाती है कि कानून व्यवस्था प्रशिक्षित कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हाथ में होनी चाहिए ना कि सशस्त्र लोगों के हाथ में. बताया जा रहा है कि होपकिन्स न्यू मैक्सिको के सनलैंड पार्क के समीप शरणार्थियों को हिरासत में ले रहा था.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details