दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी सेना ने बैन किया Tik Tok, बताया राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा - अमेरिकी रक्षा मंत्रालय

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में Tik Tok के इस्तेमाल को सुरक्षा खतरों से भरा एप बताया है. इसी कड़ी में अमेरिकी सेना ने पॉपुलर चाइनीज वीडियो एप पर बैन लगा दिया है. सेना का मानना है कि यह एप नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा है.

us-army-bans-soldiers-from-using-tiktok
अमेरिकी सेना ने बैन किया Tik-Tok

By

Published : Jan 2, 2020, 10:20 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : अमेरिकी सेना ने पॉपुलर चाइनीज वीडियो एप TikTok पर बैन लगा दिया है. सेना का मानना है कि यह एप नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा है.

वहीं स्थानीय खबरों के अनूसार, सुरक्षा से जुड़े कई मामले सामने आने के बाद अमेरिका में विदेशी निवेश पर अंतर एजेंसी समिति ने Tik Tok को लेकर जांच शुरू की थी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर इसे बैन कर दिया गया है.

पढे़ं :अमेरिका के ओरलैंडो में नववर्ष पर हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में Tik Talk के इस्तेमाल को सुरक्षा खतरों से भरा एप बताया गया है. बयान में सैनिकों को निर्देश दिए गए हैं, 'जो एप्लिकेशंस आप डाउनलोड करते हैं, उन्हें लेकर सावधान रहें.कई एप्स आपके फॉन को मॉनिटर करते हैं, उन्हें फौरन डिलीट कर दें और Tik Tok को अनइंस्टॉल कर दें, ताकि कोई निजी जानकारी खतरे में ना पड़े.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details