वॉशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने दशकों पुराने इजराइल-फलस्तीन विवाद के हल की दिशा में प्रगति की उम्मीद जतायी है. गुतारेस ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र विवाद के हल के लिए 'द्वि-राष्ट्र समाधान' पर आधारित 'एक वास्तविक शांति प्रक्रिया' की बहाली के लिए हर संभव कोशिश करेगा.
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना परोक्ष रूप से अमेरिका के पूर्व प्रशासन का जिक्र करते हुए कहा, हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए थे जहां से प्रगति की उम्मीद बिल्कुल नजर नहीं आ रही थी. गुतारेस ने हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के उस फैसले का भी जिक्र नहीं किया कि अमेरिका फलस्तीन के साथ संबंध बहाल कर रहा है और फलस्तीनी शरणार्थियों को फिर से मदद करने जा रहा है, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि बाइडेन के रुख से पश्चिम एशिया पर मध्यस्थ समूह-अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और रूस की बैठकें फिर से शुरू होने की संभावना है.