दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

टेक्सास में प्राकृतिक गैस की पाइपलाइन में धमाके से दो लोगों की मौत - अमेरिका के टेक्सास

अमेरिका के टेक्सास में प्राकृतिक गैस की एक पाइपलाइन में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं.

people
people

By

Published : Jun 29, 2021, 6:04 PM IST

फार्मर्सविल : टेक्सास में प्राकृतिक गैस की एक पाइपलाइन में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि धमाका सोमवार दोपहर बाद करीब चार बजे डलास के उत्तर पूर्व में लगभग 35 मील (56 किलोमीटर) दूर फार्मर्सविल के निकट कॉलिन काउंटी में एटमस एनर्जी केन्द्र में हुआ.

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के बरकत बाजार में फटे 10 सिलिंडर, एक शख्स झुलसा

कॉलिन काउंटी के अधिकारी जिम स्किनर ने कहा कि विस्फोट दुर्घटना प्रतीत होता है. उन्होंने जांच में सहयोग के लिए एफबीआई को बुलाया है. विस्फोट का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details