वॉशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उच्चतम न्यायालय के लिए न्यायाधीश एमी कोनेय बारेट के नाम की शनिवार को अनुशंसा कर सकते हैं. ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने नाम तय कर लिया है और यह बहुत उत्साहित करने वाला है. इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया और इस प्रकार नाम की घोषणा होने तक इसे एक तरह से रहस्य बना दिया था.
उच्चतम न्यायालय के लिए न्यायाधीश बारेट को नामित कर सकते हैं ट्रंप - राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उच्चतम न्यायालय के लिए न्यायाधीश एमी कोनेय बारेट को नामित कर सकते हैं. बता दें कि न्यायाधीश रुथ बाडेर गिन्सबर्ग का हाल ही में कैंसर से निधन हो गया था और उसके बाद खाली हुए पद को भरा जाना है. राष्ट्रपति आज शाम को किसी न्यायाधीश को नामित करेंगे.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अब ह्वाइट हाउस ने रिपब्लिकन सांसदों और अन्य सहयोगियों को इस बात के संकेत दिए हैं कि बारेट को चुना गया है. ट्रंप ने इंडियाना की संघीय न्यायाधीश के बारे में कहा मैंने यह कभी नहीं कहा कि वह होंगी लेकिन वह बेमिसाल हैं.
पढ़ें : अमेरिकी चुनाव में दो बार वोट दे सकते हैं मतदाता
गौरतलब है कि न्यायाधीश रुथ बाडेर गिन्सबर्ग का हाल ही में कैंसर से निधन हो गया था और उसके बाद खाली हुए पद को भरा जाना है. राष्ट्रपति आज शाम को किसी न्यायाधीश को नामित करेंगे.
Last Updated : Sep 26, 2020, 4:02 PM IST