दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

36 घंटों की यात्रा के बाद अमेरिका लौटे ट्रंप, कहा- 'भारत महान है, यात्रा रही अत्यंत सफल रही' - ट्रंप का भारत दौरा

भारत यात्रा से अमेरिका पहुंचने पर ट्रंप ने ट्वीट करके कहा कि 'भारत महान है' और उनकी भारत यात्रा 'अत्यंत सफल' रही. बता दें कि ट्रंप की भारत यात्रा 24 से 25 फरवरी तक हुई थी. उनके साथ भारत यात्रा पर उनकी पत्नी मेलानिया और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राबर्ट ओ’ब्रायन भी आए थे. पढ़ें पूरी खबर...

trump lands in usa
ट्रंप और मोदी

By

Published : Feb 27, 2020, 12:07 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 5:07 PM IST

वाशिंगटन : भारत की दो दिवसीय गर्मजोशीपूर्ण यात्रा और भव्य स्वागत से अभिभूत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि 'भारत महान है' और उनकी व्यस्त यात्रा 'अत्यंत सफल' रही.

ट्रंप की 24 से 25 फरवरी तक हुई दो दिवसीय भारत यात्रा में उनकी पत्नी मेलानिया और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राबर्ट ओ’ब्रायन सहित अमेरिकी प्रशासन के अधिकारियों का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत यात्रा पर गया था.

ट्रंप का ट्वीट

ट्रंप अहमदाबाद, आगरा और दिल्ली गए . कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप मंगलवार को स्वदेश लौट आए.

ट्रंप ने 36 घंटे की अपनी भारत यात्रा के उपरांत अमेरिका में अपने विमान के उतरने के बाद ट्वीट किया, 'अभी-अभी उतरा हूं. भारत महान है, यात्रा अत्यंत सफल रही.'

मंगलवार को ट्रंप के अमेरिका रवाना होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत आने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का धन्यवाद व्यक्त किया और उन्होंने भी ट्रंप की इस यात्रा को 'बेहद सफल' बताया.

मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'भारत-अमेरिका मित्रता से हमारे देशों के लोगों और विश्व को लाभ होता है.'

यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका ने मंगलवार को तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौतों को अंतिम रूप दिया जिसके तहत भारत के सशस्त्र बलों के लिए अमेरिका की दो बड़ी रक्षा कंपनियों से 30 सैन्य हेलीकॉटर खरीदे जाएंगे.

पढ़ें-भारत में धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा उठाने के लिए ट्रंप की तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ताजमहल देखने आगरा पहुंचे थे और फिर 24 फरवरी की शाम वह नयी दिल्ली पहुंचे जहां राष्ट्रपति भवन में उनका भव्य स्वागत किया गया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके सम्मान में रात्रिभोज की मेजबानी की थी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details