दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप-मोदी दोस्ती से बहुत कुछ हासिल किया जाना है : निक्की हेली - haley on india visit of trump

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया व बेटी इवांका समेत भारत दौरे पर हैं. ऐसे में भारतीय-अमेरिकी राजनीतिज्ञ निक्की हेली ने कहा कि भारत यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती से बहुत कुछ हासिल किया जाना है.

TRUMP-INDIA-LD HALEY
ट्रंप-मोदी दोस्ती से बहुत कुछ हासिल

By

Published : Feb 24, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:34 AM IST

वॉशिंगटन : प्रमुख भारतीय-अमेरिकी राजनीतिज्ञ निक्की हेली ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती से बहुत कुछ हासिल किया जाना है.

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका समेत भारत दौरे पर हैं. ट्रंप के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत दौरे पर आया है.

बता दें कि ट्रंप प्रशासन के पहले दो वर्षों में निक्की हेली संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की दूत रह चुकी हैं. हेली अमेरिकी राष्ट्रपति प्रशासन में पहली बार कैबिनेट-रैंकिंग हासिल करने वाली भारतीय-अमेरिकी हैं.

पढ़ें :ट्रंप की भारत यात्रा के सकारात्मक परिणाम निकलने चाहिए : पीएल पुनिया

ट्रंप के भारत दौरे को लेकर हेली ने कहा कि वह ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया को भारत की यात्रा पर देखकर गर्व महसूस कर रही हैं.

48 वर्षीय शीर्ष रिपब्लिकन नेता और दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर ने एक ट्वीट में कहा, 'अमेरिका और भारत दुनिया में दो सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और कई मूल्यों को साझा करते हैं.' मोदी और ट्रंप की दोस्ती से बहुत कुछ हासिल किया जाना है.'

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details