वॉशिंगटन : प्रमुख भारतीय-अमेरिकी राजनीतिज्ञ निक्की हेली ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती से बहुत कुछ हासिल किया जाना है.
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका समेत भारत दौरे पर हैं. ट्रंप के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत दौरे पर आया है.
बता दें कि ट्रंप प्रशासन के पहले दो वर्षों में निक्की हेली संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की दूत रह चुकी हैं. हेली अमेरिकी राष्ट्रपति प्रशासन में पहली बार कैबिनेट-रैंकिंग हासिल करने वाली भारतीय-अमेरिकी हैं.