वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस खबर को खारिज कर दिया कि वह ईरान पर दबाव बनाने के लिए एक लाख 20 हजार सैनिकों को भेजने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने भविष्य में सैनिकों को भेजने से इनकार नहीं किया है.
इस बारे में ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है यह फर्जी खबर है. न्यूयार्क टाइम्स में एक खबर आई थी कि व्हाइट हाउस ईरान की सरकार पर दबाव बढ़ाने की अपनी मुहिम के तहत एक लाख 20 हजार सैनिकों को उस क्षेत्र में भेजने पर विचार कर रहा है.'