दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान पर दबाव के लिए अमेरिका ने नहीं भेजेगा 1.20 लाख सैनिक :ट्रंप - ईरान

खबरें आ रही थी कि अमेरिका ईरान पर दबाव बनाने के लिए अपने सैनिक भेजने की योजना बना रहा है. इन खबरों को ट्रंप ने खारिज कर दिया है. क्या कहा ट्रंप ने पढ़ें पूरी खबर.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : May 15, 2019, 12:03 AM IST

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस खबर को खारिज कर दिया कि वह ईरान पर दबाव बनाने के लिए एक लाख 20 हजार सैनिकों को भेजने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने भविष्य में सैनिकों को भेजने से इनकार नहीं किया है.

ईरान में 1 लाख 20 हजार सैनिकों को भेजने की योजना से ट्रंप का इनकार

इस बारे में ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है यह फर्जी खबर है. न्यूयार्क टाइम्स में एक खबर आई थी कि व्हाइट हाउस ईरान की सरकार पर दबाव बढ़ाने की अपनी मुहिम के तहत एक लाख 20 हजार सैनिकों को उस क्षेत्र में भेजने पर विचार कर रहा है.'

पढ़ें:अमेरिका-ईरान में तनाव, USA ने तैनात की पैट्रियट मिसाइल

ट्रंप ने कहा, 'क्या मुझे ऐसा करना चाहिये ? लेकिन अभी हमने इसके लिए योजना नहीं बनाई है.' उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि हम इस पर योजना नहीं बना रहे. अगर हमने ऐसा किया तो कहीं अधिक सैनिक भेजेंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details