दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीनी राष्ट्रपति से बात करने की कोई योजना नहीं : ट्रंप - trump and xi jinping

ट्रंप ने ह्वाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा की उनकी चीनी राष्ट्रपति से बात करने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कोरोना वायरस को चीन से बाहर फैलने से रोकने में उसकी नाकामी पर आक्रोश जताया. पढ़ें पूरी खबर...

trump on talks with china
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Jul 15, 2020, 2:25 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से बात नहीं की है और न ही उनकी ऐसा करने की कोई योजना है. ट्रंप ने ह्वाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'नहीं मैंने उनसे बात नहीं की है. मेरी उनसे बात करने की कोई योजना नहीं है.'

उन्होंने कोरोना वायरस को चीन से बाहर फैलने से रोकने में उसकी नाकामी पर आक्रोश जताया. उन्होंने कहा, 'इसमें कोई दोराय नहीं है कि हम संक्रमण को छिपाने और इसे दुनियाभर में फैलाने के लिए चीन को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हैं. इसे रोका जा सकता था. उन्हें इसे रोकना चाहिए था.'

वह इस मुद्दे पर चीन का पक्ष लेने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पर भी बरसे. ट्रंप ने कहा, 'वह वास्तव में चीन की कठपुतली थे.'

ट्रंप ने चीन पर 'नरम' रुख अपनाने के लिए अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति एवं नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन की भी आलोचना की.

उन्होंने कहा, 'मेरे प्रशासन ने चीन एवं यूरोप से आने वाले लोगों के प्रवेश पर बहुत जल्द प्रतिबंध लगाकर लोगों की जिंदगियां बचाई. मैं चाहता हूं कि हर कोई यह जान ले कि हम चीनी वायरस से लड़ने और अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए संघीय सरकार की सभी शक्तियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऑपरेशन वार्प स्पीड के जरिए हम सबसे पहले टीका बना देंगे.'

पढ़ें -अमेरिका : ट्रंप ने पहली बार पहना मास्क, कोरोना से मौत का आंकड़ा 1.34 लाख के पार

राष्ट्रपति ने कहा, 'उन्होंने (बाइडेन) कहा कि चीन को प्रतिद्वंद्वी मानना बिल्कुल अजीब बात है. वह सच में अजीब हैं. उन्होंने कहा कि चीन कोई दिक्कत नहीं है. ऐसा नहीं है. पिछले 25-30 वर्षों में चीन ने हमसे सबसे अधिक छीना है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details