दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सीसीपी के खिलाफ ट्रंप प्रशासन की युद्ध संबंधी योजना तैयार

ह्वाइट हाउस के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) का सामना करने की योजना बनाई है. इस योजना में चीन के कब्जे वाले तिब्बत की सीमाओं पर भारत में सहयोगियों को समर्थन देना भी शामिल है. पढ़ें पूरी खबर...

trump admin against ccp
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Jul 21, 2020, 2:03 PM IST

वॉशिंगटनः ह्वाइट हाउस के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) का सामना करने और फिर उसे मात देने के लिए युद्ध संबंधी योजना तैयार की है. बैनन ने को कहा कि इस योजना में चीन के कब्जे वाले तिब्बत की सीमाओं पर भारत में सहयोगियों को समर्थन देना भी शामिल है.

उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'आप चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के छल को उजागर करने के लिए पहले सामना करने और फिर उसे मात देने के लिए तैयार की गई युद्ध संबंधी समेकित योजना को देख रहे हैं.'

बैनन ने कहा कि राष्ट्रपति की अपनी तरह की युद्ध परिषद ने सीपीपी से निपटने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, एफबीआई प्रमुख, विदेश मंत्री और अटॉर्नी जनरल की टीम बनाई है.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रॉयन, एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे और अटॉर्नी जनरल विलियम बार्र ने पिछले तीन सप्ताह में चीन के खिलाफ तीन बड़े भाषण दिए हैं. विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ इस सप्ताह चीन के खिलाफ भाषण देने वाले हैं.

पढ़ें-बलूच विद्रोह से पाकिस्तान में बीआरआई परियोजनाओं पर खतरा, चीन चिंतित

बैनन ने कहा, 'इन चारों लोगों ने तकनीकी एवं सूचना क्षेत्र में युद्ध और आर्थिक युद्ध के लिए सीसीपी का सामना करने के लिए युद्ध संबंधी एक समेकित एवं सुसंगत योजना बनाई और फिर हमारे सहयोगियों के साथ दक्षिण चीन सागर को खोलना शुरू किया और चीन के कब्जे वाले तिब्बत की सीमा पर भारत में हमारे सहयोगियों को सहयोग देना आरंभ किया.'

उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीसीपी के खिलाफ एक 'सुसंगत योजना' बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details