दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका के विशेष दूत जॉन केरी अगले सप्ताह आएंगे भारत, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

विदेश विभाग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलवायु संकट से निपटने के मुद्दे पर जॉन कैरी भारत सरकार के अपने समकक्षों और निजी क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात करेंगे तथा वैश्विक जलवायु महत्वाकांक्षा बढ़ाने और भारत में स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन की गति तेज करने के प्रयासों पर मंथन करेंगे.

जॉन केरी अगले सप्ताह आएंगे भारत
जॉन केरी अगले सप्ताह आएंगे भारत

By

Published : Sep 11, 2021, 9:47 AM IST

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के जलवायु संबंधित विशेष दूत जॉन कैरी अगले सप्ताह 12 से 14 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे. इस दौरान कैरी वैश्विक जलवायु लक्ष्यों और भारत के स्वच्छ ऊर्जा एजेंडे पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा दोनों देश क्लाइमेट एक्शन और फाइनेंस मोबिलाइजेशन की भी शुरुआत करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि जॉन कैरी की भारत यात्रा के दौरान, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग (सीएएफएमडी) लॉन्च करेंगे, जो यूएस-इंडिया एजेंडा 2030 पार्टनरशिप के दो मुख्य समझौतों में से एक है, जिसमें राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं.

विदेश विभाग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलवायु संकट से निपटने के मुद्दे पर केरी भारत सरकार के अपने समकक्षों और निजी क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात करेंगे तथा वैश्विक जलवायु महत्वाकांक्षा बढ़ाने और भारत में स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन की गति तेज करने के प्रयासों पर मंथन करेंगे.

पढ़ें:भड़के बाइडेन, कहा- अब किस बात का इंतजार है? आप और क्या देखना चाहते हैं?

ब्रिटिश मीडिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केरी जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र रूपरेखा सम्मेलन (यूएनएफसीसीसी) में 26वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी26) के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र द्विपक्षीय और बहुपक्षीय जलवायु प्रयासों को और मजबूत करेंगे. बता दें, यह सम्मेलन ब्रिटेन के ग्लास्गो में 31 अक्टूबर से 12 नवंबर 2021 तक आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details