न्यूयॉर्क : अमेरिका के न्यूयार्क में एक सामाजिक क्लब में शनिवार की तड़के गोलीबारी में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी.
न्यूयार्क पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के सिलसिले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. यह घटना ब्रुकलिन में हुई.
अधिकारी ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि किन परिस्थितियों में यह गोलीबारी हुई. इस घटना के मकसद का भी पता नहीं चल सका है.