दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

shooting at new year's party : मिसिसिपी में जश्न के दौरान तीन की मौत, चार घायल

मिसिसिपी में नये साल के मौके पर हुई पार्टी में कई लोगों द्वारा गोलीबारी करने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.

shooting
गोलीबारी

By

Published : Jan 2, 2022, 6:37 AM IST

गल्फपोर्ट (अमेरिका) : मिसिसिपी में नये साल के मौके पर हुई पार्टी में कई लोगों द्वारा गोलीबारी करने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार, गल्फपोर्ट नव वर्ष पार्टी शुरू होने के बाद हुई झड़प में लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस संबंध में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

हैरिसन काउंटी के कोरोनर ब्रायन स्विट्जर ने मीडिया को बताया कि मारे गए तीन लोगों की पहचान डी'इबरविल के 23 वर्षीय कोरी डुबोस, गल्फपोर्ट के 28 वर्षीय सेड्रिक मैककॉर्ड और बे सेंट लुइस के 22 वर्षीय ऑब्रे लुईस के रूप में हुई है.

पढ़ें :-blast in central quetta : चार लोगों की मौत, 15 घायल

प्रशासन के अनुसार एक घायल की हालत नाजुक है, वैसे उसका नाम नहीं बताया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details