दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सीनेट को सौंपा गया ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही का प्रस्ताव

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही अमेरिका के ऊपरी सदन सीनेट को भेज दी गई. महाभियोग को रिपब्लिकन-नियंत्रित सीनेट भेजे जाने से पहले अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पैलोसी ने इसके तहत लगाए गए आरोपों पर हस्ताक्षर किए थे. पढे़ं पूरा विवरण....

proposal-for-impeachment-proceedings-against-trump-submitted-to-senate
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Jan 16, 2020, 10:28 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 11:00 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही अमेरिका के ऊपरी सदन सीनेट को भेज दी गई. निचले सदन में चल रही महाभियोग की कार्यवाही को ऊपरी सदन सीनेट भेजने के पक्ष में सांसदों ने मतदान किया था.

बता दें कि सीनेट में कार्यवाही चलाए जाने के पक्ष में 228 सांसदों ने जबकि विपक्ष में 193 सांसदों ने वोट दिया था. महाभियोग को रिपब्लिकन-नियंत्रित सीनेट भेजे जाने से पहले अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पैलोसी ने इसके तहत लगाए गए आरोपों पर हस्ताक्षर किए थे.

सीनेट को सौंपा गया ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही का प्रस्ताव

इन आरोपों पर हस्ताक्षर करने से पहले पैलोसी ने कहा, 'हमारे देश के लिए यह बेहद दुखद, बेहद त्रासदीपूर्ण है कि राष्ट्रपति ने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने, अपने पद की शपथ का उल्लंघन करने और हमारे चुनाव की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए कदम उठाए गए.'

ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए चुने गए प्रतिनिधि सभा के प्रबंधकों सहित अधिकारियों ने सीनेट के एक कर्मी को नीले रंगे के फोल्डर में यह प्रस्ताव सौंपा.

इसके बाद सीनेट में बहुमत दल के नेता मिच मैक्कॉनेल ने प्रतिनिधि सभा के प्रबंधकों को सीनेट आमंत्रित किया जो गुरुवार दोपहर 12 बजे आरोपों को औपचारिक रूप से पढ़ेंगे.

पढ़ें :ट्रंप बोले- कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद को करेंगे परास्त, दुश्मनों को नहीं करेंगे माफ

अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे शपथ दिलाने के लिए वहां पहुंचेंगे. मिच मैक्कॉनेल ने कहा, 'चीफ जस्टिस हम सभी सीनेटरों को शपथ दिलाएंगे.'

अमेरिकी इतिहास में तीसरी बार सीनेट महाभियोग अदालत का रूप लेगी. मैककॉनेल ने कहा, 'सुनवाई मंगलवार को शुरू की जाएगी.'

उन्होंने कहा, 'हम तुच्छ गुटबाजी से ऊपर उठकर अपनी संस्थाओं के लिए, अपने राज्यों के लिए और राष्ट्र के लिए न्याय करेंगे.'

Last Updated : Jan 16, 2020, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details