वाशिंगटनः अमेरिकी संसद में एक शीर्ष डेमोक्रेट ने एक मुस्लिम सांसद और उनके परिवार की सुरक्षा की रविवार को समीक्षा करने के आदेश दिए. उन्होंने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 9/11 हमलों की एक फुटेज के साथ महिला सांसद की वीडियो ट्वीट करके उनकी जान खतरे में डाल दी है.
सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ट्रंप से कांग्रेस सदस्य इल्हान उमर की क्लिप हटाने का अनुरोध करते हुए एक कड़ा बयान जारी किया है.उन्होंने कहा, राष्ट्रपति के ट्वीट के बाद मैंने सार्जेंट-एट-आर्म्स से बात कर यह सुनिश्चित किया कि पुलिस सांसद उमर, उनके परिवार और उनके स्टॉफ की सुरक्षा का ध्यान रखे.
पढ़े-ऑस्ट्रेलिया नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी में चार घायल, दो गंभीर
राष्ट्रपति के शब्दों के काफी मायने हैं और उनके नफरत भरे एवं उकसाने वाले बयान वास्तव में खतरा पैदा करते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप को अपनी वीडियो हटानी चाहिए. आपको बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें 9/11 हमले के साथ इल्हान ओमर द्वारा दिए गए भाषण के कुछ अंश थे.
उन्होंने लिखा कि हम ये कभी नहीं भूलेंगे, डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता इल्हान के बचाव में आ गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि इल्हान के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.
वीडियो में कई जगहों पर इल्हान ओमर कह रही हैं, 'कुछ लोगों ने कुछ किया'. उनके बयान के बीच में कई जगहों पर विमान के इमारत से टकराने और उनके गिरने के वीडियो हैं.