दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सितंबर में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी - Houston

प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी सितंबर में अमेरिका का दौरा कर सकते है और संभवत: वह इस दौरान ह्यूस्टन में भारतीय मूल के अमेरिकियों को संबोधित भी करेंगे. पढे़ं पूरी खबर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Jul 13, 2019, 9:51 AM IST

वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की आगामी बैठक के लिए सितंबर में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं और संभवत: वह अपने दौरे के दौरान ह्यूस्टन में भारतीय मूल के अमेरिकियों को संबोधित भी करेंगे. भारतीय समुदाय के नेताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.

आपको बता दें कि शिकागो और ह्यूस्टन अमेरिका के दो शहर हैं जहां आप्रवासियों को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रखा जा सकता है जब वह इस साल के अंत में संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक महासभा बैठक में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क आएंगे.

पढ़ें:बालाकोट के बाद भारत से सहमा हुआ है PAK, एयरस्पेस खोलने के लिए नहीं है तैयार

हालांकि इस दौरे के बारे में अब तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इस संबंध में जानकारी रखने वाले समुदाय के सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री 23 सितंबर को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की विशेष बैठक को संबोधित करने ह्ययूस्टन से न्यूयॉर्क आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details