दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पोम्पिओ ने चीन के हिरासत में हांगकांग के 12 नागरिकों का बचाव किया

बुधवार को 'जॉन एस मैकेन फ्रीडम अवॉर्ड के ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने चीन द्वारा हिरासत में लिए गए 12 नागरिकों का बचाव करते हुए बयान दिया.

mike-pompeo-defends-12-hong-kong-citizens-detained-by-china
पोम्पिओ ने चीन द्वारा हिरासत में लिए गए हांगकांग के 12 नागरिकों का बचाव किया

By

Published : Oct 14, 2020, 5:48 PM IST

हांगकांग : अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अगस्त माह में नौका से ताइवान भागने की कथित रूप से कोशिश करते हुए हिरासत में लिए गए हांगकांग के 12 नागरिकों का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया.

पोम्पिओ ने बुधवार को 'जॉन एस मैकेन फ्रीडम अवॉर्ड' के ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा कि उनका मानना है कि वे स्वतंत्रता के और हर उस अधिकार के हकदार हैं, जो प्रत्येक व्यक्ति को मिले हैं.

उन्होंने कहा वे यह मानने वाले अकेले नहीं हैं, अमेरिका उनके साथ है.

गौरतलब है कि, हिरासत में लिए गए सभी लोग सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल थे और उन्हें फिलहाल दक्षिणी शहर शेनझांग में रखा गया है.

पढ़ें :पोम्पियो को अन्य अरब राष्ट्रों के भी इजराइल से रिश्ते बढ़ाने की उम्मीद

हिरासत में लिए गए लोगों के परिजन का आरोप है कि उन्हें परिवार द्वारा नियुक्त वकीलों तक पहुंच नहीं दी गई है.

गौरतलब है कि, पोम्पिओ का यह बयान तब आया है, जब हांगकांग की पुलिस ने इन 12 लोगों को शहर छोड़ने में मदद के आरोप में पिछले सप्ताह नौ लोगों को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details