दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप ने रद्द की तालिबान के साथ गोपनीय बैठक, पोम्पिओ बोले- खुले हैं बातचीत के दरवाजे - अमेरिका, तालिबान पर बोले पोम्पियो

ट्रंप के तालिबानी नेताओं के साथ बैठक रद्द करने के बावजूद दोनों देशों के बीच बातचीत के दरवाजे पूरी तरीके से बंद नहीं हुए हैं. ये बात अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पाम्पिओ ने कही है. जानें और क्या कुछ बोले पोम्पियो...

माइक पोम्पियो

By

Published : Sep 9, 2019, 11:13 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:18 PM IST

वॉशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व के लिए अमेरिका और तालिबानी नेताओं के साथ होने वाली गोपनीय बैठक को रद्द कर दिया था. बैठक रद्द करने के बावजूद दोनों देशों के बीच बातचीत के दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं.

गौरतलब है कि विदेश मंत्री माइक पाम्पिओ ने कई साक्षात्कारों में इस बात के संकेत दिए कि अमेरिका और तालिबानी नेताओं के बीच बातचीत दोबारा हो सकती है लेकिन इसके लिए अमेरिका, तालिबान से प्रतिबद्धता चाहता है.

पोम्पिओ ने कहा, 'मैं निराशावादी नहीं हूं. मैंने तालिबान को वे कहते और करते देखा है जो उन्हें पहले करने की अनुमति नहीं थी.'

उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि इस मामले पर तालिबान अपने बर्ताव में परिवर्तन लाएगा और उन बातों पर दोबारा प्रतिबद्धता जताएगा, जिन पर हम कई महीनों से बात कर रहे थे.'

पढ़ेंः काबुल में आत्मघाती हमले से युद्ध खत्म करने के अमेरिकी समझौते को झटका

पोम्पिओ ने कहा, 'अंत में इसका समाधान कई चरण की बातचीत से ही होगा.'

उन्होंने कहा कि वह तालिबान से अफगानिस्तान की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार से बातचीत ना करने के हठ को छोड़ने की अपील भी करते हैं.

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कहा था कि तालिबान और अफगानिस्तान के नेताओं के साथ ‘कैम्प डेविड’ में होने वाली गोपनीय बैठक रद्द कर दी गई है. काबुल में पिछले सप्ताह हुई बमबारी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

ट्रंप ने कहा था कि उन्हें रविवार को ‘कैम्प डेविड’ में दो पक्षों के साथ अलग-अलग वार्ता करनी थी, लेकिन तालिबान के लगातार हिंसात्मक कृत्यों ने उसे विश्वास ना करने योग्य बना दिया.

Last Updated : Sep 29, 2019, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details