वॉशिंगटन : कोरोना संकट से पहले से ही जूझ रहे अमेरिका में अब नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. बीते दिन प्रदर्शनकारियों के ह्वाइट हाउस के बाहर इकट्ठा होने की खबर मिलते ही हाउस के सुरक्षा अधिकारी ट्रंप को बंकर में ले जाया गया. इन सबके बाद ह्वाइट हाउस की ओर से एक वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि सड़कों पर जो अराजकता देखी जा रही है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इस संबंध में ह्वाइट हाउस द्वारा जारी ट्वीट के साथ लिखा गया है, 'राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया है कि अमेरिका की सड़कों पर जो कुछ भी हम देख रहे हैं, वह अस्वीकार्य है. आगे लिखा है कि हिंसा, लूटपाट और अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि एक श्वेत पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन ने 25 मई को 46 वर्षीय फ्लॉयड को उनकी गर्दन पर घुटना रखकर पकड़ा. इस दौरान वह बार-बार निवेदन कर कहते रहे, 'मैं सांस नहीं ले सकता..प्लीज, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं. मुझे छोड़ें.'
हालांकि, बाद में पुलिस अधिकारी को थर्ड डिग्री देने और हत्या के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था.
मामले के बाद से ही नस्लभेद के खिलाफ देश में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. कहीं प्रदर्शनकारियों द्वारा आग लगाई जा रही है, तो कहीं अमेरिका के झंडे को आग के हवाले कर दिया गया. इस तरह से प्रदर्शनकारी अपना रोष अलग अलग तरह से निकाल रहे हैं.