दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका की सड़कों पर अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी : ट्रंप

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में ट्रंप ने किसी भी तरह की अराजकता को स्वीकार नहीं किए जाने की बात कही है. (अपडेट जारी है)

lawlessness-on-america-streets-is-unacceptable-says-trump
अमेरिका की सड़कों पर अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी

By

Published : Jun 2, 2020, 6:31 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 7:06 AM IST

वॉशिंगटन : कोरोना संकट से पहले से ही जूझ रहे अमेरिका में अब नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. बीते दिन प्रदर्शनकारियों के ह्वाइट हाउस के बाहर इकट्ठा होने की खबर मिलते ही हाउस के सुरक्षा अधिकारी ट्रंप को बंकर में ले जाया गया. इन सबके बाद ह्वाइट हाउस की ओर से एक वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि सड़कों पर जो अराजकता देखी जा रही है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इस संबंध में ह्वाइट हाउस द्वारा जारी ट्वीट के साथ लिखा गया है, 'राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया है कि अमेरिका की सड़कों पर जो कुछ भी हम देख रहे हैं, वह अस्वीकार्य है. आगे लिखा है कि हिंसा, लूटपाट और अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि एक श्वेत पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन ने 25 मई को 46 वर्षीय फ्लॉयड को उनकी गर्दन पर घुटना रखकर पकड़ा. इस दौरान वह बार-बार निवेदन कर कहते रहे, 'मैं सांस नहीं ले सकता..प्लीज, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं. मुझे छोड़ें.'

हालांकि, बाद में पुलिस अधिकारी को थर्ड डिग्री देने और हत्या के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था.

मामले के बाद से ही नस्लभेद के खिलाफ देश में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. कहीं प्रदर्शनकारियों द्वारा आग लगाई जा रही है, तो कहीं अमेरिका के झंडे को आग के हवाले कर दिया गया. इस तरह से प्रदर्शनकारी अपना रोष अलग अलग तरह से निकाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें :अमेरिका में हिंसा : ह्यूस्टन में होगा जॉर्ज फ्लॉयड का अंतिम संस्कार

ट्रंप ने दी प्रतिक्रिया
हालांकि मामले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी कि अमेरिका के लोगों को अश्वेत नागरिक की हत्या का दुख है. उन्होंने जॉर्ज और उसके परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की.

वहीं ट्रंप ने अपने बयान में यह भी कहा कि कानून का पालन करने वाले नागरिकों की आवाज जरूर सुनी जानी चाहिए.

25 मई से चल रहा प्रदर्शन
पुलिस हिरासत में मारे गए अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से ही अमेरिकाे में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. समाचार एजेंसी के मुताबिक, पिछले महीने अफ्रीकी-अमेरिकी व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर भारी विरोध प्रदर्शन के दौरान संयुक्त राज्य भर में लगभग 4,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

रविवार को, अमेरिका में 40 से अधिक शहरों में पुलिस हिरासत में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के जवाब में कर्फ्यू लगा दिया.

इससे पहले समाचार एजेंसी ने जानकारी दी थी कि 40 शहरों से ज्यादा शहरों में कर्फ्यू लगने के बाद वॉशिंगटन में लगभग 5,000 नेशनल गार्ड सदस्यों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर 2,000 अन्य सदस्यों को तैयार रखा गया है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details