वाशिंगटन : दुनिया में स्वास्थ्य सेवा उत्पादों की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी ने कहा था कि जोकिन डुओटो को अगले साल तीन जनवरी को जॉनसन एंड जॉनसन का सीईओ और उसके निदेशक मंडल का सदस्य नियुक्त किया जाएगा.
डुओटो (59) वर्तमान में कंपनी की कार्यकारी समिति के वाइस चेयरमैन हैं जिसके तहत उनके कार्यों में कंपनी के दवा और स्वास्थ्य क्षेत्रों के साथ काम करना और उसकी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की देखरेख करना शामिल है.