दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारतीय मूल की अमेरिकी डॉक्टर हिरल टिपिरनेनी डेमोक्रेट पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीतीं

हिरल टिपिरनेनी के एरिजोना से डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कैलिफोर्निया की भारतीय-अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस सहित डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेताओं ने उनका समर्थन किया है.

By

Published : Aug 6, 2020, 8:18 PM IST

Hiral Tipirneni
Hiral Tipirneni

वाशिंगटनः भारतीय मूल की अमेरिकी चिकित्सक हिरल टिपिरनेनी ने एरिजोना से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की है.

इस सीट पर उनका मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के मौजूदा सांसद डेविड श्विकर्ट से होगा. नये सर्वेक्षण से पता चला है कि वह रिपब्लिकन उम्मीदवार से महज तीन अंक पीछे चल रही हैं. इस सीट को रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ माना जाता है.

टिपिरनेनी ने कहा, ‘‘मैं एरिज़ोना के छठे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में नामित होकर सम्मानित महसूस कर रही हूं.’’

भारत से जब टिपिरनेनी का परिवार अमेरिका गया, तब वह केवल तीन वर्ष की थीं. वह और उनके पति डॉ. किशोर टिपिरनेनी एरिजोना में रहते हैं और उनके तीन बच्चे हैं.

पढ़ेंःओबामा ने भारतीय मूल की सीनेट की उम्मीदवार सारा गिडियन का किया समर्थन

कैलिफोर्निया की भारतीय-अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस सहित डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेताओं ने उनका समर्थन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details