दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां साझा करने वाली पहल का हिस्सा है भारत - वायरस से संबंधित जानकारियां साझा

व्हाइट हाउस ने बताया कि भारत कोरोना वायरस से संबंधित वैज्ञानिक जानकारियां साझा करने की अमेरिका की नेतृत्व वाली वैश्विक पहल का हिस्सा है. भारत के अलावा ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया भी इस पहल का हिस्सा हैं

व्हाईट हाउस
व्हाईट हाउस

By

Published : Mar 13, 2020, 7:28 PM IST

वाशिंगटन : भारत कोरोना वायरस से संबंधित वैज्ञानिक जानकारियां साझा करने की अमेरिका की नेतृत्व वाली वैश्विक पहल का हिस्सा है. इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है. अमेरिका और भारत के अलावा ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया भी इस पहल का हिस्सा हैं.

व्हाइट हाउस के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीति के निदेशक केल्विन ड्रोगेमीयर ने बुधवार को इन देशों के विज्ञान मंत्रियों और मुख्य सलाहकारों का दूसरा सम्मेलन बुलाया था.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, 'पिछले सप्ताह हुए पहले सम्मेलन के बाद हम वैज्ञानिक कूटनीति जारी रखेंगे.'

दूसरे सम्मलेन के दौरान प्रतिभागी देशों ने दुनियाभर में फैलते कोरोना वायरस से निपटने के लिए समय पर डाटा और महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने पर सहमति व्यक्त की.

कोराना वायरस : ट्रंप और वराडकर ने नमस्ते कह कर एक दूसरे का अभिवादन किया

इस मौके पर ड्रोगेमीयर ने कहा, 'कोविड-19 से निपटने के लिये हम सभी की महत्वपूर्ण भूमिका और कर्तव्य हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details